राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

श्री ज्वाला दास गोस्वामी जी की स्मृति में हुआ विशाल समागम एवं भंडारा

 


(G-वार्ता)

गदरपुर। श्री सनातन धर्म मन्दिर सरदारनगर में परम पूज्य श्री 1008 श्री ज्वाला दास गोसाई जी महाराज की पुण्य तिथि पर आयोजित 38वाॅ विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। गुड़गाव हरियाणा से पधारे संत अनिल कुमार गोसाई द्वारा अपने मुखार बिन्दु से भक्तजनों को ईश्वर भक्ति एवं गुरुभक्ति के बारे में मार्ग दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु कृपा के बिना मौक्ष संभव नहीं है।विशाल यज्ञ में बाहर से पधारे महापुरुष संत अनिल कुमार गोसाई, पंडित पं. राजन शर्मा, पं. भीष्म दत्त शर्मा, पं अनिल कुमार शर्मा, शिवा शर्मा द्वारा अपने-अपने प्रवचनों में ईश्वर भक्ति एवं गुरु महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मनुष्य शरीर पाने के बाद भी जो जीवात्मा ईश्वर भक्ति में तल्लीन नहीं रहता वह पशु तुल्य है। गुरू की कृपा के बिना मोक्ष संमंभ नहीं। सच्चा शिष्य वह है जो गुरू द्वारा बताये गये मार्ग पर चले। इससे पूर्व पं भीष्मदत्त शर्मा ने रामचरित मानस पाठ का समापन मंत्रोच्चार के बीच कराया। इस अवसर पर संत अनिल कुमार गोसाई, पं भीष्मदत्त शर्मा ने हवन-यज्ञ सम्पनं कराया। इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पांडेय द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को लद्यु कथा के माध्यम से युवा पीढ़ी के भविष्य को बनाने के लिए मार्ग दर्शन किया। इस मौके पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भी अपनी भारती संस्कृति को कायम रखने के लिए गुरुओं के प्र ने। इस मौके माता कैलाश रानी सुखशांतिनगर, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, राजेंद्र पाल सिंह, श्याम लाल सुखीजा, धर्मचन्द खेड़ा, ओम प्रकाश,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार चन्दर खेड़ा, ग्राम प्रधान सिल्की खेड़ा, मंदिर कमेटी अध्यक्ष चिमन लाल खेड़ा कोषाध्यक्ष राज कुमार खेड़ा महामंत्री निखिल खेड़ा नवीन खेड़ा ,अंकित खेड़ा,संजीव खेड़ा, अजय खेड़ा, किशन खेड़ा, हरि खेड़ा,राजेश गुम्बर,मोहन लाल, अनिल खेड़ा ,हरीश बजाज, अजय कुमार ,कृष्ण लाल नरूला,टिप्सन नरूला,कुल भूषण खेड़ा, सूरज प्रकाश खेड़ा, अशोक बजाज ,विनीत खेड़ा, अनिल कालड़ा, लेखराज नागपाल,अनिल मुंजाल, यशपाल गुंबर, मनोज गुंबर, राजकुमार खेड़ा, विजय खेड़ा, हर्षपाल सिंह,संजीव झाम ,राकेश भुड्डी ,अनिल जेटली ,चंकित हुड़िया जय किशन अरोरा, परमजीत सिंह,अशोक छाबड़ा, दीपक कालड़ा गोलू, अंजू खेड़ा, नीलम खेड़ा ,नीतू खेड़ा, राधा खेड़ा, नैना खेड़ा, वर्षा खेड़ा, मीनू बजाज, वीना खेड़ा ,आशा नरूला, कंचन सेतिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़