(G-वार्ता)
गदरपुर । मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन छात्र वृत्ति योजना हेतु राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर में खण्ड/उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की बैठक का संचालन प्रभारी समन्वयक सी आर सी सकैनिया मनोहर लाल ने किया । मनोहर लाल ने उक्त छात्र वृत्ति योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा,उक्त छात्र वृत्ति योजना में 8 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु के छात्र-छात्राएं निम्न गेम्स में प्रतिभाग करेंगे ।
30 मीटर फ्लाइंग रन, 6×60 मीटर रन, 600 मीटर रन ,स्टैंडिंग व्राड जम्प ,मेडिसिन वॉल, फारवर्ड बैड रिचर,
उक्त प्रतियोगिताओ में जिन चयनित बच्चों का चयन होगा वे बच्चें ब्लॉक स्तर पर,ब्लॉक से चयनित बच्चे जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिले से 150 छात्र एवं 150 छात्राएं चयनित होंगी ।उक्त चयनित बच्चों को मुख्यमंत्री उदीयमान छात्र वृत्ति योजना के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी ।
03/08/22 को न्याय पंचायत बराखेड़ा के उक्त गेम्स राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगे और उसी दिन समापन भी होगें, नगर पालिका गदरपुर की सीमा में आने वाले विद्यालयो के गेम्स अलग होंगे जिनकी तिथि अभी घोषित नही की गयी है।तिथि घोषित होने पर ये सार्वजनिक कर दी जाएगी।
न्याय पंचायत बराखेड़ा में नगर पालिका सीमा के विद्यालयो को छोड़कर सभी विद्यालय के पात्र बच्चे उक्त गेम्स में दिनांक 03/08/22 को रा0 इंटर कॉलेज गदरपुर में प्रतिभाग करेंगे।
उक्त बैठक में 58 विद्यालयो के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य ने बैठक मे प्रतिभाग किया ।
इस मौके पर सीआरसी प्रभारी समन्वयक सकैनिया मनोहर लाल,ब्रजेश दूबे, संजीव पाण्डेय, मिनती रानी विश्वास, राजकुमार, नरेश सिंह, बबीता रानी,सुरेश चंद,प्रदीप कुमार, ममता रानी,अशोक कुमार, जयपाल सिंह,अध्यकान्त अग्रवाल,सविता सिंह, माया कोली,राकेश कुमार,राजेन्द्र सिंह, मंजू पंत,तकदीस खान,पुष्पा टम्टा,अनिता रानी,सतेन्द्र सिंह, जयप्रकाश,रमा अरोरा,विजय सिंह,आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
