(G-वार्ता)
गदरपुर। ग्रह कलह के चलते एक युवती ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
थानाध्यक्ष विजेन्द्र शाह ने बताया कि गदरपुर के ग्राम सरदारनगर कॉलोनी निवासी छोटे की 19 वर्षीय पुत्री ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही पुत्री की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवती द्वारा आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के उपरांत ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा ।
