राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

समर कैंप के समापन पर प्रतिभागी हुए पुरस्कृत महाराजा रणजीत सिंह एवं बाबा बंदा सिंह बहादुर की बरसी पर किया नमन

 


(G-वार्ता)

गदरपुर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केलाखेड़ा के सहयोग से आयोजित किए गए दस दिवसीय समर कैंप के समापन पर बच्चों ने गुरबाणी कीर्तन, कविता एवं लेक्चर आदि करते हुए सर्वत्र सुख शांति की अरदास की कैंप में धर्म प्रचार कमेटी के प्रचारक हरजिंदर सिंह ने सिख धर्म फिलासफी एवं इतिहास, रागी भाई कुलदीप सिंह ने गुरबाणी कीर्तन, अमरजीत कौर ने अक्षर ज्ञान एवं कविता, शुद्ध गुरबाणी अर्थ,संगत तथा पंगत व्यवस्था का प्रशिक्षण दिया , गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने 40 वर्ष तक खालसा राज की स्थापना करके राज्य करने वाले शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के जीवन परिचय तथा प्रचारक देवेंद्र सिंह ने पंजाब से जुल्म राज का नाश करके सरहिंद के अलावा अन्य स्थानों पर न्याय संगत राज्य करने वाले तथा देश धर्म की खातिर शहीद होने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन पर प्रकाश डाला कैंप में प्रतिभाग करने वाले बच्चों तथा प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।



इस दौरान सुखविंदर सिंह,मनमीत सिंह, हरप्रीत कौर ,गगनदीप कौर,अमृत कौर, मनदीप कौर ,अमरजीत कौर ,सिमरन कौर, कुलजीत कौर, काजल विज,हरबंस कौर, जसवंत कौर,चरणजीत कौर, बलवंत कौर,हरप्रीत कौर,हरमनप्रीत सिंह,तरनप्रीत कौर,मेहताब कौर,गुरसिफत कौर,दरसप्रीत कौर अंशुमन कोर गुरकीरत कौर सहित अभिभावक एवं बच्चों के अलावा अन्य संगत मौजूद थी ।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़