(G-वार्ता)
गदरपुर। उदयपुर में निर्दोष युवक की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या से आक्रोशित अहिप कार्यकर्ताओं ने दोषियों को मृत्युदंड की सजा दिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
उल्लेखनीय हो
28 जून को राजस्थान के उदयपुर में एक निर्दोष की बेरहमी से की गई हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन की अगुवाई में राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय महिला परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डॉ. आर के महाजन ने कहा कि 28 जून को उदयपुर निवासी टेलर कन्हैयालाल तेली को कपड़े सिलवाने का बहाना कर दो मुस्लिम युवकों ने उनकी दुकान में घुसकर वीडियो बनाते हुए धारदार हथियार से गला रेतकर बड़ी ही बेदर्दी के साथ हत्या कर दी। कन्हैयालाल की हत्या को नूपुर शर्मा को समर्थन करने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। कन्हैया लाल की हत्या से गुस्साए कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरेआम हुए इस जघन्य हत्याकांड से करोडो भारतीय राष्ट्रवादियों के मन में कानून के प्रति संशय पैदा हो गया है जबकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों हत्यारोंपियो को गिरफ्तार कर लिया। डा. महाजन का कहना था कि यह घटना पूरे देश व राष्ट्र वादियों के लिए एक सबक है उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए एक होना पड़ेगा और ऐसे हत्यारों को स्पेशल कोर्ट बनाकर तुरंत सुनवाई करते हुए मृत्यु दण्ड दिलाया जाये। ज्ञापन देने वालों में अमित ढींगरा, गोपाल, राजीव, प्रिंस,विपिन, अंकुर, कमल चंद्रा, सतपाल, विजय पांडे, विश्वकर्मा, पूजा पांडे, संगीता तिवारी, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
