राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

प्रथम श्री श्याम महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

 


(G-वार्ता)

गदरपुर ।  आवास विकास स्थित श्री शिव पार्वती मंदिर पार्क में श्री शिव पार्वती मंदिर कमेटी एवं श्री श्याम दास परिवार के तत्वधान में प्रथम श्री श्याम महोत्सव भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। विगत शाम लगभग 8:30 बजे बाबा श्याम के भव्य एवं मनमोहक श्रृंगार के सम्मुख ज्योति प्रज्वलित कर बाबा का कीर्तन प्रारंभ किया गया कीर्तन का शुभारंभ गणेश वंदना हनुमान चालीसा एवं श्याम बाबा के आवाहन को लेकर किया गया तत्पश्चात श्री बालाजी मंडल के महंत एवं प्रसिद्ध भजन गायक जितेंद्र दुबे द्वारा बाबा के भजनों का सुंदर गुणगान किया जिस पर भक्तों ने झूमते नाचते हुए आनंद उठाया वही बरेली से पहुंची श्याम जगत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका अपर्णा मिश्रा एवं भाई अनंत मिश्रा ने बाबा के भजनों पर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसी सिलसिले को जारी रखते हुए काशीपुर से आई प्रसिद्ध भजन गायिका निशा अरोरा द्वारा बाबा की मोर छड़ी के साथ-साथ अन्य सुंदर भजनों का गुणगान करते हुए पुनः भक्तों को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। श्री अखिल भारतीय श्याम परिवार द्वारा राधा की रसोई से कढ़ी चावल के भण्डारे का प्रसाद वितरण किया दरबार मे बाबा श्याम के जोरदार जयकारों के साथ श्री श्याम मित्र मंडल के श्याम प्रेमियों द्वारा निशान चढ़ाकर बाबा का दर्शन किया। दरबार के दौरान क्षेत्र के समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं धर्मप्रेमी श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम का गुणगान कर दर्शन किये।

इस दौरान श्री शिव पार्वती मन्दिर अध्यक्ष,राकेश भुड्डी, योगेश माटा,विधायक अरविंद पांडेय, पं. राजीव गौतम,प. राजन शर्मा,संजीव झाम, मनोज गुम्बर, मुनि भुसरी, गोल्डी गाबा सहित हजारों श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़