(G-वार्ता)
रुद्रपुर। अटरिया माता का डोला कल दिनांक 9 अप्रैल प्रातः 10 बजे रम्पुरा से जगतपुरा अटरिया मंदिर को प्रस्थान करेगा वही उसके बाद अटरिया मेला का आरंभ हो जाएगा। महंत पुष्पा देवी ने पत्रकार दीपक कुकरेजा को नियुक्ति पत्र सौप कर अटरिया मेले का मीडिया प्रभारी बनाया है और महंत पुष्पा देवी ने बताया कि विगत कई वर्षों से पत्रकार दीपक कुकरेजा मेले का मीडिया प्रभार संभालते आ रहे हैं जो कि वह अपनी पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी से इस कार्य को निभाते हैं वही दीपक कुकरेजा ने महंत पुष्पा देवी व अन्य मेला प्रबंधक कमेटी को धन्यवाद दिया।
अटरिया मेले के मीडिया प्रभारी बने दीपक कुकरेजा
byAman Singh
1

Badhai ho
जवाब देंहटाएं