(G-वार्ता)
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने आठवें दिन 19 करोड़ 15 लाख रुपए की कमाई की है. अब तक ‘बाहुबली 2’ फिल्म ऐसी रही है जिसकी एक दिन की कमाई सबसे ज्यादा रही है, वहीं आमिर खान की दंगल को बाहुबली के बाद ये स्थान मिला था। लेकिन अब द कश्मीर फाइल्स सेकिंड हाइएस्ट ‘वंड डे अर्निंग’ फिल्म बन चुकी है. बता दें, बाहूबली 2 ने उस वक्त 19 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की थी, वहीं दंगल फिल्म ने 18 करोड़ 59 लाख रुपए कमाए थे, कितना हुआ ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कलेक्शन
बताते चलें, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्ल अपने दूसरे हफ्ते में जा पहुंची है. ऐसे में दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 19 करोड़ 15 लाख रुपए की कंमाई की, इसी के साथ ही पिछले हफ्ते की कमाई मिला कर द कश्मीर फाइल्स ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने टोटल 116 करोड़ 45 लाख रुपए जुटा लिए हैं।
द कश्मीर फाइल्स ने बनाया रिकॉर्ड, जानें? अभी तक कितने करोड़ की हुई कमाई
byAman Singh
0