(G-वार्ता)
पंतनगर। मैन मार्केट स्थित के.बी. स्टूडियो दुकान नंबर 48 में होली से एक दिन पूर्व यानी 17 मार्च कीे गत रात्रि शॉर्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई जिसके बारे में सुबह तक किसी को जानकारी नहीं हो पाई वही प्रातः होली के दिन स्थानीय लोगों ने उक्त दुकान से धुआं निकलते देखा तो उनके द्वारा अग्निशमन दल पंतनगर एवं के.बी. स्टूडियो के रुद्रपुर निवासी स्वामी निखिल गुप्ता को सूचना दी वहीं स्थानीय लोगों ने दुकान के ताले तोड़कर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग इतनी विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था वही अग्नि शमन की दो गाड़ियों ने लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखे दो कंप्यूटर, लैपटॉप, तीन वीडियो कैमरे, तीन पफोटो कैमरे, छः प्रिंटर व फर्नीचर का सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी निखिल ने दुकान में लगभग चौदह से पन्द्रह लाख रुपयें का नुकसान होना बताया है।
पंतनगर में के.बी.स्टूडियो में लगी आग, लगभग चौदह से पन्द्रह लाख का नुकसान
byAman Singh
0