(G-वार्ता)
पेंचक सिलाट सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड की गायत्री नेगी ने महीला वर्ग के 50-55 किलो ग्राम के टेंडिंग इवेंट में उत्तराखंड प्रदेश के लिए कांस्य पदक अर्जित किया। खिलाड़ी के जीत कर लौटने पर समस्त खिलाड़ियों एवं अभिभावकों द्वारा समस्त टीम का स्वागत किया
दिनांक 11 से 15 मार्च तक लुधियाना के खालसा कॉलेज में पेंचक सिलाट सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे भारत वर्ष के सभी राज्यों के 800 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड के महासचिव बब्लू दिवाकर ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश के 32 महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों ने प्रदेश के मुख्य कोच रितिक कुमार एवं महीला कोच सारिका पटेल के नेतृत्व में प्रतिभाग किया
हेड कोच रितिक कुमार ने बताया कि यह इंडोनेशियाई खेल पेंचक सिलाट पिछले 4 वर्षो मै उत्तराखंड प्रदेश में बहुत तेजी से चर्चित एवं विकसित हो रहा है लगातर उत्तराखंड के सब जूनियर एवं सीनियर खिला़ड़ी हर वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत रहे है ! इस अवसर पर अभिनव छाबड़ा, विपिन शर्मा , केवल किशन भारती, मनीष, सोनी, राहुल शाह, राहुल कोली, आकाश आहूजा खिलाड़ियों के स्वागत हेतु पहुंचे।
पेंचक सिलाट सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गायत्री ने जीता पदक
byAman Singh
0