(G-वार्ता)
राज्य में इस बार होली दो दिन मनाई जाएगी। कई जिलों में 18 मार्च को तो कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में 19 मार्च होली मनाई जाएगी। ऐसे में कर्मचारी अवकाश को लेकर असमंजस में है। लिहाजा इस बार होली का दो दिनों का सार्वजनिक अवकाश रखा गया है। ये छुट्टी गुरुवार 17 और शुक्रवार 18 मार्च को होगी। जबकि कुमाऊं मंडल में शनिवार को होली मनाई जा रही है। ऐसे में कुमाऊं मंडल के सभी छह जिलों के डीएम ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए वहां 19 मार्च को भी अवकाश किया है। इस दिन बैंक व कोषागार खुले रहेंगे।
होली में अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति, अब 2 दिन का अवकाश घोषित, जानें? तारिक...
byAman Singh
1
Thanks good evening barta
जवाब देंहटाएं