राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

नशा जितना शक्तिशाली दिखता है, उससे कई गुना अधिक शक्तिशाली हमारी मातृशक्ति: गाबा

रूद्रपुर- समाजसेवी सुशील गाबा द्वारा संचालित 'रूद्रपुर अंगेस्ट ड्रग्स' अभियान के तहत आज वार्ड 32 भूरारानी की डिवाईन पार्क कालोनी में हुयी बैठक में अवैध कच्ची शराब, सूखे नशे के फैलते जाल से अपनी कालोनी को सुरक्षित रखनें हेतु दल बनानें तथा ड्रग्स पैडलरों तथा कच्ची शराब आदि का सेवन करनें वालों को अपनी कालोनी के आसपास भी न फटकनें देनें का प्रस्ताव पारित किया गया।

उपस्थित मातृशक्ति नें समाजसेवी सुशील गाबा को जानकारी देते हुये बताया कि उनकी कालोनी के सामनें रेलवे पटरी पार तथा कालोनी के साथ स्थित खंडहरों आदि में नशेड़ी आकर सूखे नशे का सेवन करते है। धीरे-धीरे यह जहर हमारी पीढ़ी को भी कब्जे में ले सकता है। स्कूलों आदि के नजदीक सूखे नशे के बढ़ते प्रकोप भी अभिभावकों की चिंता बढ़ा रहा है।

मातृशक्ति को संबोधित करते हुये 'रुद्रपुर अंगेस्ट ड्रग्स' अभियान के संयोजक सुशील गाबा नें कहा कि नशा जितना शक्तिशाली दिखता है, उससे कई गुना अधिक शक्तिशाली हमारी मातृशक्ति है। मैं सभी मातृशक्ति, युवाओं और भाइयों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि आइए, हमारी मुहिम 'रूद्रपुर अगंस्ट ड्रग्स से जुड़िए। हमारी टीम हर वार्ड, मोहल्लों और समाज में नशा मुक्त अभियान चला रही है। हमें आपकी सहभागिता, आपका साहस और आपकी आवाज की जरूरत है। अगर आप एक माँ हैं तो हमारी शक्ति बनें। अगर आप युवा हैं तो हमारी ताकत बनें। यदि आप समाजसेवी हैं तो हमारी प्रेरणा बनें। आईये, हम सब मिलकर उत्तराखंड को फिर से वो पवित्र भूमि बनाएँ जहाँ बच्चे सपने देखते हैं, जहाँ युवा आगे बढ़ते हैं, और जहाँ मातृशक्ति दृढ़ता से कहती है 'ड्रग्स मुक्त देवभूमि यही हमारा संकल्प है।

बैठक में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष नेहा सामंत, पुष्पा सुंदरियाल, माधवी अधिकारी, नीमा जोशी, कविता, शीतल, प्रीति, चन्द्रकला, नीमा, नीलम, गीता, गीता पैतोला, यमुना बोरा, सुनीता रावत, नेहा सुंदरियाल, पार्वती देवी, नन्दी देवी, संपत्ति देवी, मोना, भावना, पुष्पा देवी, मंजू देवी, इंदर रौतेला, भावना पाण्डेय, नेस्ले यूनियन के अध्यक्ष राजदीप बठला, राकेश रूंडला, हैप्पी रंधावा, करन आदि सहित 25 जागरूक नागरिक मौजूद थे।



Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़