राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

गौशाला में बछिया से दुष्कर्म करता युवक दबोचा

 रूद्रपुर। राज्य में जहां मासूम बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आ रहे हैं वहीं अब एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जिसे जानकर हर हिंदू का सिर शर्म से झुक जाएगा और उसका खून खोलने लगेगा।शमशानघाट रोड, शिवनगर ट्रांजिट कैम्प में हुई इस घटना में एक युवक द्वारा गौशाला में घुसकर बछिया से दुष्कर्म किया गया परिजनों ने युवक को मौके पर ही पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर उसके विरुद्ध तहरीर भी सौंप दी। घटना की जानकारी मिलते ही गौरक्षा दल के कई कार्यकर्ता ट्रांजिट कैम्प थाने आ गए और उन्होंने पकड़े गए आरोपी का एनकाउंटर कर देने की मांग की। सर्वेश कुमार पुत्र मुक्तियार सिंह निवासी शिवनगर शमशान घाट के पास वार्ड 2 ट्रांजिट कैम्प ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें अपनी गौशाला में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पालतू गौवंश से दुष्कर्म किए जाने का संदेह हो रहा था। उनकी दो बछिया की भी मौत हो गई। इसके बाद से परिवार सतर्क रहने लगा था। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त की मध्य रात्रि पत्नी गीता देवी ने देखा कि एक युवक उनकी गौशाला मे घुसकर गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म करने लगा। यह बात जब पत्नी ने उसे आकर बताई तो वह अपने बेटे और रिश्तेदार तुरंत गौशाला पहुंचे और उस युवक को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता अनिल सागर पुत्र मंगल सेन निवासी मिलक, रामपुर उत्तर प्रदेश हाल पता आजादनगर वार्ड 7 ट्रांजिट कैम्प बताया। आरोपी युवक को परिजनों के साथ ही गौ रक्षा दल के गोविन्द शर्मा, अंकित व गौ रक्षा दल के अन्य सदस्य भी पकड़कर थाने लाये। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़