राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

सिलेंडर लीक होने से घर में आग, हजारों का सामान राख

रूद्रपुर। वार्ड नंबर-1 स्थित रूद्रा इन्कलेव कॉलोनी में सोमवार रात सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई। अचानक लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे रूद्रा इन्क्लेव स्थित एक घर में सिलेण्डर लीक होने से अचानक आग भड़क गयी। सूचना मिलते ही एफएसओ के आदेश पर फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल के पर पहुंची। मौके तब तक सिलेंडर से आग लगने के बाद लपटें अन्य सामान में भी फैल चुकी थीं। फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एमएफई से पंपिंग कर एक हौज की सहायता से आग को नियंत्रित कर लिया। अग्निशमन कार्य में शामिल टीम में चन्द्र प्रकाश,नरेश कुमार,नवल प्रभात,सुरेश,नीमा,गंगोत्री, सीमा धामी आदि शामिल रहे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़