राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

ऋषिकेश। हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने बीच रास्ते ही बच्ची को जन्म दिया। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन महिला की मां की सूझबूझ और सहयात्रियों की तत्परता ने स्थिति को संभाल लिया। जानकारी के अनुसार, महिला अपने माता-पिता व परिजनों के साथ आजमगढ़ (पूर्वांचल) से ऋषिकेश लौट रही थी। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन तब तक ट्रेन स्टेशन से चल चुकी थी। कुछ ही दूरी तय करने के बाद महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दे दिया। इस दौरान कोच में मौजूद यात्रियों ने महिला को सहारा दिया और तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। ट्रेन के अगले पड़ाव पर पहुंचते ही मां और नवजात को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां दोनों को सुरक्षित और स्वस्थ बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि परिवार ऋषिकेश के हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर का रहने वाला है। वे किसी कार्यवश अपने गांव आजमगढ़ गए थे और अब लौट रहे थे। अचानक हुई इस घटना में जिस तरह से सहयात्रियों ने मदद का हाथ बढ़ाया, उसने न सिर्फ मां और बच्ची की जान बचाई बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश की।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़