राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

नहीं रहे शेयर मार्केट के बेताज बादशाह Rakesh Jhunjhunwala, बॉलीवुड से है खास कनेक्शन

 



(G-वार्ता)

ब्यूरो। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. शेयर मार्केट में तो उन्हें दिलचस्पी थी ही. इसके अलावा उन्हें फिल्मों का भी काफी शौक था. इसलिये राकेश झुनझुनवाला ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया था।

Rakesh Jhunjhunwala Bollywood Connection: शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया. ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ने उनके निधन की पुष्टि की है. झुनझुनवाला को 2-3 हफ्ते पहले ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था. ऐसा लग रहा था कि वो ठीक हो जायेंगे, लेकिन 14 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांसे लीं. झुनझुनवाला को हिंदुस्तान का वॉरेन बफेट (Warren Buffet) भी कहा जाता था. वो सिर्फ शेयर मार्केट के ही राजा नहीं थे, बल्कि उनका बॉलीवुड से भी खास कनेक्शन रहा है. 

राकेश झुनझुनवाला का बॉलीवुड कनेक्शन
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. शेयर मार्केट में तो उन्हें दिलचस्पी थी ही. इसके अलावा उन्हें फिल्मों का भी काफी शौक था. इसलिये राकेश झुनझुनवाला ने बॉलीवुड फिल्मों में अपना हाथ आजमाया था. झुनझुनवाला को इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ, और की एंड का जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिये जाना जाता है।

राकेश झुनझुनवाला 2012 में आई श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' के प्रोड्यूसर थे. इस फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ था. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से दस गुना ज्यादा, लगभग 102 करोड़ का बिजनेस किया था. 'इंग्लिश-विंग्लिश' के बाद उन्होंने 'शमिताभ' और 'की एंड का' को भी प्रोड्यूस किया. अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन की  'शमिताभ'  को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिसपॉन्स मिला. वहीं करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म ने थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन किया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'की एंड का' ने लगभग 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

5000 रुपये से की थी शुरुआत
कहा जाता है कि राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर मार्केट में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. स्कूल खत्म होने के बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में एडमिशन लिया. वहीं 1985 में शेयर मार्केट में अपना पहला निवेश किया. 5000 रुपये से 40,000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का काम के प्रति एक अलग ही जुनून था. 

शेयर मार्केट किंग बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया और सफल भी रहे. इससे पता चलता है कि वो जिस भी चीज को छूते थे. उसे सोना बना देते थे. हाल ही में उन्होंने अकासा एयरलाइन की शुरुआत कर सबसे सस्ते हवाई सफर का वादा किया था।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़