(G-वार्ता)
रुद्रपुर। महानगर में मोहर्रम पर्व सादगी एवं परंपरागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम समाज ने गम का इजहार करते हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। वही किच्छा रोड भूत बंगला गेट पर मीठा पानी व प्रसाद का वितरण किया गया बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार अमन सिंह के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम के अवसर पर राहगीरों को मीठा पानी व प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर पत्रकार अमन सिंह ने कहा कि नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम की दसवीं तारीख है इसलिए शहर में विभिन्न जगहों पर ताजिए निकाले जा रहे हैं इस अवसर पर राहगीरों को मीठा पानी व शरबत का वितरण किया गया है इस दौरान नबी हसन, गुड्डू, हसन, शरीफ कलीम अब्बास, सलीम अब्बास, अली अब्बास, इंतखाब मियां, इनायत मास्टर, हसीब मियां, अल्ताफ, तालिब समेत अनेको लोग मौजूद रहे।


