राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

'घर-घर तिरंगा'अपील के साथ योगी सेना ने निकाली रैली



(G-वार्ता)

गदरपुर। राष्ट्रीय योगी सेना के पदाधिकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च करते हुए सभी से आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की। इस दौरान  योगी सेना के पदाधिकारियों को व्यापारियों के अलावा सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों का भी भारी समर्थन देखने को मिला। इस मौके पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज  सेतिया, राजेश सक्सेना, चंकित हुड़िया, सनी बत्रा, रोहित सुदामा, मनीष फुटेला, अनिल शर्मा शशांक त्यागी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Aman Singh

journalism

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़