राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

वीडियों वायरल होने के बाद एसएसपी ने किया कांस्टेबल को सस्पेंड, जांच शरू



(G-वार्ता)

काशीपुर। एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर कोतवाली में तैनात एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

बताते चले कि बुधवार सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें कोतवाली काशीपुर में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र मेहता द्वारा दिनांक 13 अगस्त को एक अभियुक्त को काशीपुर कोर्ट से हल्द्वानी जेल ले जाते समय अभियुक्त के साथ आपत्तिजनक फोटो एवं वीडियो बनाये गये व उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कांस्टेबल नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच सीओ काशीपुर वीर सिंह को सौंपी गई है। कांस्टेबल की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। यदि अनियमितता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी अमल में लाई जायेगी। 

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़