राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

बड़ा हादसा: लोडेड पिकअप पलटी, कई बाइक व स्कूटी दबी

 


(G-वार्ता)

नैनीताल। नैनीताल में तल्लीताल के बिड़ला स्कूल और जू मार्ग के विभाजन स्थल पर एक सामान से लदी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । पिकअप की चपेट में कई दोपहिया वाहन आकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पिकअप हल्द्वानी से माल लेकर नैनीताल आ रही थी।

आज सुबह लगभग 4 बजे हल्द्वानी से उपखनिज लेकर यूके 04सीए -7951 नंबर की पिकअप गाड़ी के खोमचे तिराहे के पास जाकर पलट गई। वहां खड़ी लगभग पांच स्कूटी व बाइकें पिकअप के नीचे आ कर क्षतिग्रस्त हो गई।

वाहन के बीच सड़क पर आ गिरने से सुबह रास्ता बंद हो गया। पिकअप का चालक हादसे के बाद घटनास्थ्ला से फरार हो गया।
पिकअप की टक्कर के बाद सड़क किनारे लगी रेलिंग टूटी वाहन नीचे आ गिरा। पिकअप हल्द्वानी के सावित्री श्याम भट्ट ट्रेडर्स की बताई जा रही है।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़