राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

पुलिस ने गौमांस के साथ रंगे हाथों पकड़ भेज दिया जेल

 


जसपुर/कुंडा - पुलिस ने 1 युवक को 75 किलो प्रतिबंधित गौमांस के साथ पकड़कर जेल भेज दिया।

बता दें कि आज दिनांक 28/8/2022 को थानाध्यक्ष कुंडा के नेतृत्व में एसआई मय हमराही व होमगार्ड मय निजी वाहन के थाने से रवाना होकर लावण्या अस्पताल के पास आने वाली कच्ची सड़क, निकट चौकी मण्डी पर मामूर थे, तो दो व्यक्ति डिस्कवर बाइक सं. यूपी 21 जेड 4202 से आते दिखायी दिये। जो पुलिस को देखकर मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति बाइक से उतरकर तुरन्त भाग गया तथा पीछे बैठा व्यक्ति सलमान (25 वर्ष) पुत्र अतीक निवासी गंगे बाबा वाली रोड, श्मशान घाट के पास, ताज कालोनी, काशीपुर को मौके पर पकड़ लिया। जिसके पास एक पोटली में 75 किलो प्रतिबन्धित गौमांस बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर सलमान ने अपने साथी का नाम ताज निवासी गंगे बाबा वाली रोड, श्मशान घाट के पास, ताज कालोनी, काशीपुर बताया। सलमान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर सं. 220/2022 धारा- 3/5/11 (1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम सलमान व ताज पंजीकृत कर सलमान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़