(G-वार्ता)
गदरपुर। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व एवं देश की आजादी में सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में आयोजित की गई पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता मैं विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित की गई पंजाबी सुलेख प्रतियोगिता में रेड रोज कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11 में अध्ययनरत प्रथम रही मान्या द्वारा ',लेख की है ?, द्वितीय रही जसप्रीत कौर द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के दरबारी कवि भाई नंद लाल जी का जीवन तथा मानसी द्वारा 'मन जीते जग जीत' पर आधारित लेख लिखकर पुरस्कार जीते निर्णायक की भूमिका में जगजीत सिंह ,इंदरजीत सिंह ग्रोवर तथा परमजीत कौर द्वारा सेवा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरविंदर सिंह ग्रोवर और योगेंद्र गाबा द्वारा प्रथम मान्या द्वितीय मानसी और जसप्रीत कौर को पुरस्कृत किया अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
