(G-वार्ता)
गदरपुर । सरकारी भूमि पर एक पेट्रोल पंप के सामने और स्कूल के पास रखे गए अवैध खोखे को एक शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा हटा दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गिरधरनगर की ग्राम प्रधान कविता रानी के पति जगदीश गुंबर द्वारा गदरपुर बेरिया रोड पर ग्राम गोपाल नगर के पास लिंक मार्ग के किनारे सरकारी भूमि पर कुछ समय से अवैध रूप से एक खोखे को रखा गया था ग्रामीणों का आरोप है कि खोखे पर तंबाकू,गुटका,नशीली वस्तुएं और शराब के अलावा अन्य नशीली वस्तुओं को भी बेचा जाता था जिससे लोगों में रोष पनप रहा था स्कूली बच्चों के अलावा अन्य लोगों को भी नशीली वस्तुएं बेचकर उन्हें गर्त में डाला जा रहा था ग्राम गोपाल नगर के एक जागरुक नागरिक द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए उप जिला अधिकारी को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने को कहा जिस पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त खोखे को हटाकर भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी प्रशासन की कार्रवाई पर ग्रामीणों द्वारा आभार जताया गया और कहा गया कि नशीली वस्तुएं बेचे जाने से उनके बच्चों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा था और साथ ही राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल भी है आते जाते राहगीरों द्वारा भी उक्त खोखे से अवैध नशीले पदार्थ खरीद कर माहौल को गलत रंग दिया जा रहा था l प्रशासन की कार्रवाई की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नशीली वस्तुओं का धंधा किया जा रहा है उस पर प्रशासन को नकेल लगानी चाहिए ताकि लोगों एवं बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके ।

