(G-वार्ता)
रुद्रपुर। पटाखा फोड़ साइलेंसरों के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, तेज आवाज वाले 250 रेट्रो साइलेंसर किए ध्वस्त। गौरतलब है एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कान फोड़ साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में इंदिरा चौक के पास यातायात कार्यालय में एसएसपी महोदय के आदेशानुसार ,एसपी क्राइम अभय सिंह की मौजूदगी में रैटरो साइलेंसर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साइलेंसर पर बुलडोजर चला कर नष्ट किए गए। एसपी क्राइम महोदय ने बताया कि यातायात पुलिस और सीपीयू ने चैकिंग के दौरान रैटरो साइलेंसर लगी बाईकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के रैटरो व पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसर निकालें गये। इस दौरान एसपी क्राइम ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि शहर में अराजकता फ़ैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि तकरीबन 6 माह में की गई कार्रवाई में निकाले गए करीब 250 रेट्रो साइलेंसर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
