(G-वार्ता)
रुद्रपुर। खेड़े में आंगनवाड़ी वर्करों ने एक आंगनवाड़ी वर्कर के आकस्मिक निधन के बाद शोक सभा की है. जिसमें उन्होंने मृतका की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. जानकारी के अनुसार दरिया नगर वार्ड नंबर 18 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गुरप्रीत का आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उसके निधन के बाद शोक जताते हुए कहा कि गुरप्रीत अपने काम को मेहनत और लगन से करती थी और वह पिछले कई वर्षों से विभाग में अपनी सेवाएं दे रही थी और अपने काम को बखूबी निभाती थी. उन्होंने कहा कि ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को हम सबके बीच से जाना सभी के लिए दुख भरी बात है. खेड़े कालोनी की आंगनवाड़ी वर्करों ने गुरप्रीत को शोक सभा करते हुए श्रद्धांजलि दी उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दौरान शोक सभा में नीलम, अवलेश, सीमा, तबस्सुम, हिना, राखी, लक्ष्मी, किस्मती, पूनम, रामलली, शशिकला, नूरजहां, शकुंतला गंगवार, शकुंतला पाल, अमिता पाल, कंचन चौहान, दयावती, निशा, संध्या, खुशबू कनौजिया, मीरा, सुनीता सक्सेना सहित आदि आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद थे।
