राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

पंद्रह अगस्त पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए विकास खंड कार्यालय में हुई बैठक

 


(G-वार्ता)

गदरपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विकास खंड सभागार में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों एवं समस्त ब्लाक कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें  13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में हर घर में तिरंगा फहराने के लिए आह्वान किया गया

 आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी शेखर जोशी ने समस्त ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों  का आहृवान किया कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में हर घर में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक तिरंगा फहराने हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित करें। उन्होंने ब्लाक के समस्त  फील्ड कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में इस अभियान का व्यापक प्रचार करना सुनिश्चित करें। जिससे कि अभियान की सफलता के साथ ही नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना का और अधिकर संचरण हो। इस दौरान उपस्थित लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प भी लिया। बैठक में इन्द्रपाल सिंह, कविता, हेमगिरी, सुन्दर गिरि, मुकेश राणा, बिशन सिंह,मुकेश बाला, रिजवान अली, गुरुनाम सिंह, प्रमोद कम्बोज, केतन कुमार, सुनीता आर्य, बेअंत सिंह, राजपाल सिंह,अजित मेहरा, तौफीक मियां, आन्नद बिष्ट, हीरा बिष्ट,रवीन्द्र उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़