(G-वार्ता)
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ तबादले किए हैं जिसमें 2 निरीक्षकों सहित 6 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है उप निरीक्षक दीपक कौशिक को प्रभारी चौकी बननाखेड़ा बनाया है जबकि निरीक्षक भारत सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी, निरीक्षक प्रतिमा भट्ट को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ काशीपुर, उप निरीक्षक अशोक कुमार (प्रथम) को पुलिस कार्यालय से एसएसआई कोतवाली खटीमा, उप निरीक्षक के सी आर्य को पुलिस कार्यालय से एसएसआई द्वितीय रुद्रपुर कोतवाली,उप निरीक्षक अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी बननाखेड़ा से पुलिस कार्यालय, जबकि उप निरीक्षक जावेद मलिक को थाना नानकमत्ता से कोतवाली जसपुर तैनात किया है।
