राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

20 वी राज्य स्तरीय यूथ (अंडर-16) बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के बालक एवं बालिका टीम के चयन हेतु कल होगा ट्रायल।

 


(G-वार्ता)

रूद्रपुर। जिला उधम सिंह नगर बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव रमेश चंद लोहनी ने बताया कि दिनांक 26 से 28 अगस्त  2022 को हरिद्वार में आयोजित होने वाली 20 वी राज्य स्तरीय यूथ ( अंडर-16 ) बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिले के बालक एवं बालिका के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन कल दिनांक 19 अगस्त 2022 को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में किया जा रहा है। ओर उन्होंने कहा कि जिला उधम सिंह नगर के समस्त बास्केटबॉल  खिलाडी ( अंडर-16 ) जिनका जन्म 01/01/2006 या उसके बाद हुआ है वे खिलाडी चयन में शामिल हो सकते हैं l चयन प्रक्रिया स्पोर्ट्स स्टेडियम उधम सिंह नगर में दिनांक 19/08/2022 को सांय 04:00 बजे से आयोजित करी जाएगी l चयन में प्रतिभाग करने हेतु समस्त खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र और हाई स्कूल प्रमाण पत्र (जो खिलाड़ी 10वी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं ) अपने साथ लाना अनिवार्य है l

चयन के लिए खिलाड़ी अपने पंजीकरण के लिए श्री रमेश चंद लोहनी (9410936630) श्रीमती सुधा जोशी (9411543222) हरीश तुरेहा (9458186854) से संपर्क कर सकते हैं l 

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़