(G-वार्ता)
गदरपुर। केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुये उनका पूतला दहन किया
मंगलवार को दर्जनों युवा काग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुये उनके पूतलों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान युवा काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं व माननीय सांसदों को जबरन जेल में डालने का काम कर रही है उससे यह स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार लोकतंत्र में बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखती है।
कहा कि माननीय सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे थे लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें जबरन वहां से घसीटते हुए उठाया और जेलों में बंद करने का काम किया जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। जिस प्रकार से ईडी के द्वारा राहुल गांधी एवं श्रीमती सोनिया गांधी जी को बार-बार परेशान करने का काम भाजपा की सरकार के द्वारा किया जा रहा है इससे भाजपा की बौखलाहट साफ दिखाई पड़ती है। भाजपा एक मुद्दा विहीन पार्टी है वह केवल बांटने की राजनीति करना जानती है।
इस दौरान सिद्धार्थ भुसरी, मोहनीश कुमार, मनोज गुम्बर ,बृजेश कुमार, सुनील कुमार, उमेश सुयाल, जसपाल सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह, साहिल सलमानी, विक्रम नगरकोटी ,बाला सिंह, सुखविंदर विर्क सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
