राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

डी. पी.एस. रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। बहुत लंबे समय से प्रतीक्षारत सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा का परिणाम आज दिनांक 22 जुलाई को घोषित किया गया । जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने ऊधमसिंह नगर जिले में और रुद्रपुर में सर्वोत्तम परिणाम दिया।


कक्षा 12 के छात्र भरत महाजन ने 98.6 % अंक के साथ विद्यालय में सर्वोत्तम अंक हासिल किए । वहीं साहिल अरोरा ने 95.4%, भव्या कालरा ने 94.8%, मन्नत खुग्गर 93.2%, मनदीप सिंह ने 92.8%,सिमरदीप सिंह 92.6% एवं  11 छात्रों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये |



कक्षा 10के छात्र वैभव वर्मा ने 99.4% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा स्वीकृति गुप्ता 98.2%,आयुष कुशवाहा ने 97.6%,मृणाल नेगी 97 4%,प्रतीक्षा दीक्षित 97.2%, रक्षम सिडाना 97 2% के साथ विद्यालय के टॉपर रहे और वहीं 10 वीं कक्षा  में  90 से अधिक प्रतिशत वाले 40 छात्र है ।


इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों  अभिभावकों और शिक्षकों को   बधाई दी   श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों का अथक परिश्रम है जो निखर कर सामने आया है।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़