राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

फिल्मी चाणक्य पर अपनी गाथाओं को व्यक्त करते नजर आएंगे साहित्यकार, लेखक, अभिनेता वह पूर्व जज

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। सप्ताह का अंत नजदीक था और इसी अंत के साथ फिल्मी चाणक्य अपने नए इंटरव्यू के तलाश में निकल पड़ा क्योंकि अब जिम्मेदारियां बढ़ चुकी है लगभग 98 इंटरव्यू पब्लिक हो चुके हैं तो अब जो भी इंटरव्यू है वह पहले से ज्यादा सशक्त मोटिवेटेड और आप लोगों के जिंदगी में बदलाव में मददगार हो आपके संघर्षों को कम करें आपको कुछ प्रेरणा दें इस उद्देश्य से फिल्मी चाणक्य की टीम खोज में लगी और यह खोज रुका साहित्यकार, लेखक, अभिनेता वह पूर्व जज शबाहत हुसैन खान के यहां जिन्होंने अपने 65 साल के कार्यकाल में कभी बतौर साहित्यकार लोगों का आईना बने कभी बतौर लेखक हिंदी फिल्मों के लिए गाने भी लिखें और बतौर अभिनेता प्रेरणादाई कहानियों का हिस्सा बने आकाशवाणी में भी अपनी आवाज और गजल से लोगों को मंद मुक्त किया विभिन्न सरकारी अधिकारी पद पर भी रहे और अंततः जज भी बने समाजसेवी भी है ऐसे व्यक्ति को फिल्मी चाणक्य इस हफ्ते रूबरू कराएगा आपसे फिल्मी चाणक्य के शो दास्तान ए स्ट्रगल विद फिल्मी चाणक्य में दीपक गौतम के साथ जिसमें हर बार की भांति कैमरे के पीछे उड़ता सहयोग करते नजर आए फिल्मी चाणक्य के सह संस्थापक चंदन गौतम अब देखना दिलचस्प होगा कि यह इंटरव्यू आप लोगों को कितना झकझोरती है।



Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़