राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में चालक की मौत हेल्पर गंभीर रूप से घायल



(आशु अहमद, G-वार्ता)

बाजपुर। दोराहा रोड स्थित गंदे नाले के पास देर रात्रि में दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के केवीनो के परखच्चे उड़ गए। खनन से भरे ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को हल्द्वानी हार सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केविन को काटकर ड्राइवर तथा हेल्पर को बहार निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने उपचार के दौरान चालक को मृत घोषित कर दिया। हेल्पर को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया।यहां बताते चलें बाजपुर तरफ से खनन सामग्री लेकर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 25 एटी 8329 एवं दोराहा की तरफ जा रहा था सामने से ईटों से भरा ट्रक संख्या यूपी 38 टी 7111 आ रहा था और बरसात पढ़ रही थी देर रात्रि में अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण दोनों ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें खनन भरे ट्रक के केबिन के परखच्चे उड़ गए चालक एवं हेल्पर को केबिन काटकर पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया और उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उपचार के दौरान चालक सरफराज उम्र 35 वर्ष पुत्र जुम्मा ग्राम महमूदपुर माफी थाना मनाठैर जिला मुरादाबाद को मृत्यु घोषित कर दिया गया हेल्पर अब्दुल की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया है।दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया मृतक की तरफ से तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़