राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

चैतन्य रथ यात्रा का बाजपुर में हुआ भव्य स्वागत

 





(आशु अहमद, G-वार्ता)

बाजपुर-सहजयोग की संस्थापक माता निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में घूम रही चैतन्य रथ यात्रा का बाजपुर सहजयोग ध्यान केंद्र सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में पहुंचने पर ढ़ोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। रथ यात्रा का दर्शन करने व रथ यात्रा में शामिल होने बड़ी संख्या में काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, पंतनगर व रूद्रपुर के सहजयोगी पहुंचे। इससे पूर्व रामनगर से माता निर्मला देवी का रथ नैनीताल रोड बरहैनी पहुंचा, जहां पर सहजयोगियों ने चैतन्य रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात हरिपुरा, हरसान, नई आबादी, बरहैनी, तोता बेरिया व बाजपुर शहर में गाड़ियों के साथ रथ के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह नए साधकों को आत्म साक्षात्कार दिया गया। रथ यात्रा के संयोजक व पूर्व स्टेट कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि जन्म शताब्दी चैतन्य रथ यात्रा प्रदेश में 26 मई से विकासनगर से चली है और 4 जुलाई को धारचूला पहुंचकर समाप्त होगी, इसके बाद यह यात्रा हरियाणा राज्य को चली जाएगी। यह रथ यात्रा माताजी निर्मला देवी के 100 वें जन्मदिवस 21 मार्च 2023 को विभिन्न राज्यों से होकर छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पहुंच कर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि सहजयोग तनाव मुक्ति शांतिमय जीवन का सबसे बड़ा साधन है जो माता निर्मला देवी ने सन् 1970 में विश्व को प्रदान किया। 

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़