राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

रवि मेहता के खंड शिक्षाधिकारी बनने पर शुभकामनाओं के साथ दी विदाई

 


(G-वार्ता)

गदरपुर। उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता को खंड शिक्षा अधिकारी भिकियाशैढ अल्मोड़ा बनाए जाने अध्यापकों द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

 विदाई समारोह कार्यक्रम में अध्यापको ने कहा कि उप शिक्षा अधिकारी रवि मेहता को भिकियाशैढ अल्मोड़ा का खंड शिक्षा अधिकारी बनाये जाने पर हमें बहुत खुशी मिली है कहा कि अच्छे अधिकारियों के कार्य सदैव अविस्मरणीय होते हैं। स्थानांतरण तो एक नौकरी की प्रक्रिया है, लेकिन कार्य हमेशा आदर्श होते हैं। मेहता का नाम भी अच्छे अधिकारियों की लिस्ट में आता है। कहा कि मेहता द्वारा शिक्षा के क्षेत्र किये गये कार्यो को कभी भूलाया नही जायेगा व उनके कार्यो से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है।

  इस मौके पर गुलाब सिंह सिरोही, अशोक चौहान, कुंदन लाल कौशिक, विजय शंकर, मोहन लाल राजभर, अमरजीत बजाज, राजीव सिंह, सचिन कालरा, दीपा चौधरी, विजय सिंह, पंकज चौधरी, अंकुर अरोरा आदि मौजूद थे।



Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़