(G-वार्ता)
कुर्मी क्षत्रिय जन कल्याण महासभा उत्तराखंड की तरफ से श्री बाला जी महाराज मंदिर परिसर बड़ी टंकी किच्छा में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा कि गयी तथा संस्था का संचालन एन एल गंगवार ने किया। क्षत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर उनको याद किया गया और माल्यार्पण किया गया तथा कुर्मी क्षेत्रीय जन कल्याण महासभा उत्तराखंड के नगर किच्छा की इकाई द्वारा विवेक सक्सेना जी को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला अध्यक्ष के रूप में उधम सिंह नगर का दायित्व सौंपा गया तथा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कुर्मी जन कल्याण महासभा उत्तराखंड की तरफ से उनका भव्य स्वागत किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश गंगवार, एडवोकेट जय प्रकाश गंगवार, एडवोकेट सीपी सिंह गंगवार, चंद्रशेखर, राघव कुमार, पंकज गंगवार, अमन गंगवार, अंशुल, अनुवाद, नरेंद्र गंगवार, लवकेश गंगवार, कमल गंगवार, लोकेश गंगवार, आलोक गंगवार, पन्ना गंगवार, सुनीता गंगवार, पूनम गंगवार आदि सदस्य उपस्थित रहे।
