राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

मानव कल्याण एवं उत्थान समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 10 अप्रेल को, सभी से पहुँचने की अपील

(G-वार्ता) रुद्रपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12वाँ विशाल भंडारा 10 अप्रेल रविवार यानी कल किच्छा रोड स्थित पुल के पास मां काली, भैरव बाबा मन्दिर पर मानव कल्याण एवं उत्थान समिति(रजि.) के द्वारा कराया जायेगा। जानकारी देते हुये भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के.पी.गंगवार ने बताया कि उनके द्वारा विगत कई वर्षो से नवमी के अवसर पर मन्दिर परिसर में हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन कराया जाता है जिसमें उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि कल 10 बजे मन्दिर पहुंचकर सभी लोग मां का प्रसाद और आशीर्वाद ग्रहण करें।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़