राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

संत निरंकारी मंडल ने युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर लगया

(G-वार्ता) रुद्रपुर। संत निरंकारी मंडल पंजीकृत ब्रांच रुद्रपुर 24 अप्रैल 2022 युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से नियंत्रण प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस वर्ष सत्गुर माताजी सुदीक्षा महाराज जी के पावन आशीर्वाद से दिन रविवार को प्रात 9:00 बजे से 2:00 बजे तक रुद्रपुर भवन में श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान किया गया रक्त एकत्र करने हेतु राजकीय चिकित्सा डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रहे इस अवसर पर 109 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया इसमें बाबा युग दृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के कथन रक्त नालियों में नहीं नालियों में बहे इस कथन को श्रद्धालुओं ने सच किया इस विशाल रक्तदान शिविर मैं रक्त दाताओंके लिए अल्पाहार एवं पेयजल की भी उचित व्यवस्था की इस अवसर पर उपस्थित रहे जोनल इंचार्ज श्री राज कपूर जी, मुखी महात्मा श्री सुरेंद्र सिंह जी, संचालक महात्मा चरणजीत सिंह जी, महात्मा पीडी जोशी जी, अजय गावा जी, सरदार दीदार सिंह जी, महात्मा कौशल जी, संचिका संचालिका गीतांजलि बहन जी, पूनम जी, सोनी गंगवार जी, और बहुत सारे संत एवं डॉक्टर स्थिति में डॉक्टर आरबी वर्मा, जेएल चौधरी, विवेक कुमार, मधु गुप्ता, पुनीत माथुर, सुरेश सत्याल, अनिल कुमार, हिमांशु बिष्ट आदि लोग आदि डॉक्टर थे।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़