राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, घायल

(आशु अहमद, G-वार्ता) बाजपुर। गांव बन्ना खेड़ा में बेल पड़ाव मार्ग पर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर को रोककर हंगामा किया कुछ लोगों ने ईट पत्थर फेंककर डंपर के शीशे तोड़ दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ ही डंपर को कब्जे में ले लिया। बताते चलें कि गांव बन्ना खेड़ा निवासी महिपाल अपनी पत्नी सरस्वती के साथ बाइक से घर लौट रहा था पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार महिपाल और उसकी पत्नी सरस्वती घायल हो गए खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर को रोककर खूब हंगामा किया इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ईट पत्थर फेंककर डंपर के शीशे तोड़ दिए इससे अफरा-तफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस से लोगो की झड़प भी गई। ग्रामीणों ने बेल पड़ाव- बन्ना खेड़ा मार्ग पर बेरोकटोक दौड़ रहे खनन के ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की पुलिस ने समझाकर मामला शांत किया पुलिस ने बताया कि चालक को हिरासत में लेने के साथ ही दम पर को कब्जे में ले लिया है पुलिस ने बताया कि इस मामले में तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, इधर ग्राम प्रधान प्रियंका ने दिन में मुख्य मार्ग पर खनन वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़