राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

एक दिवसीय जु–जित्सू मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

(G-वार्ता) नानकमत्ता। जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान एवं दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी, नानकमत्ता के नेतृत्व में नानकमत्ता शहर में एक दिवसीय जु–जित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। शिविर का शुभारंभ दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेड़ा एवं जिला जु–जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा ने कहा कि दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के खिलाड़ी लगातार राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु जिला जु–जित्सू संघ द्वारा सजक प्रयास किए जा रहे है।  जानकारी देते हुए महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि आगामी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में जिला जु–जित्सू संघ द्वारा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु जु–जित्सू  प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दक्ष स्पोर्ट्स अकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई किशोर सिंह द्वारा खिलाड़ियों को जु–जित्सू मार्शल आर्ट के विभिन्न इवेंट्स जैसे जु–जित्सू  फाइटिंग, नेवाज़ा, डूओ एंड शो में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख तकनीकों एवं थ्रो का प्रशिक्षण दिया गया। ओर आगे महासचिव ऋषि पाल ने बताया कि राज्य जु–जित्सू  प्रतियोगिता से पूर्व माह मई में जिला जु–जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर पूजा तरागी, कंचन बसेरा, प्रिंस जोशी, शिवानी चंद्र, मुस्कान चंद्र, अक्षदीप सिंह, अन्नु कुमारी, अर्जुन कुमार, रीया कुंवर, आरव डांगी सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़