(G-वार्ता)
दास्तान ए स्ट्रगल पर फिल्मी चाणक्य में आपकी मुलाकात होगी जाने-माने फिल्म व थिएटर एक्टर मोहित यादव से जो कि लखनऊ के रहने वाले हैं लखनऊ में रहते हुए ही थिएटर करते हैं और जो भी बॉलीवुड की फिल्म वेब सीरीज टीवी सीरियल लखनऊ में सूट होने आता है उसमें बतौर अभिनेता अपनी अदाकारी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम करते हैं आपको बता दें मोहित एक बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार से है और उसके बावजूद भी अपने करियर को परशु कर रहे हैं मोहित थिएटर एक्टर तो है ही साथ ही साथ मार्शल आर्ट भी करते हैं इनकी कई फिल्म वह वेब सीरीज फ्लोर पर हैं जैसे सिने प्राइम का कजरपुर, प्रकाश झा की फिल्म कौन मैन वह तमाम टीवी सीरियल वेब सीरीज वह बॉलीवुड की फिल्में नजर आते रहते हैं इनकी पूरी दास्तान संघर्ष सुनेंगे और देखेंगे इस रविवार फिल्मी चाणक्य पर चंदन गौतम के साथ।
मिलिए प्रकाश झा की फिल्म "कौन मैन" के एक्टर "मोहित यादव" से
byAman Singh
0
