राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

शिव विवाह जागरण में पहुंचे सतपाल सिंह ठुकराल, लोगो ने किया स्वागत

(G-वार्ता) रुद्रपुर। रम्पुरा दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 24 में शिव विवाह जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे पहुँचे सतपाल सिंह ठुकराल। इस मौके पर मौजूद लोगों ने सतपाल सिंह ठुकराल किया वही सतपाल सिंह ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजन करने से व्यक्ति की विचार और विचारधारा में परिवर्तन होता है एवं नई ऊर्जा अच्छे विचारों की उत्पत्ति होती है एवं गलत रास्ते से हटकर वह सही मार्ग का चयन करता है और अपने जीवन को सफल बनाता है ऐसे आयोजन करने वालों को कई जन्मों का फल भी मिलता है एवं जो विधानसभा चुनाव में उनको जनता ने प्यार दिया माताएं बहने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई और युवाओं व बुजुर्गों का इस मौके पर सतपाल सिंह ठुकराल ने धन्यवाद किया और फिर से दुख सुख में हमेशा साथ देने का संकल्प भी लिया एवं जागरण आयोजकों का सतपाल सिंह ठुकराल ने आभार एवं धन्यवाद किया। इस मौके पर निशा कोली, रूपा देवी, सुषमा देवी, राजकुमार, विशाल कोली, अनिल, प्रीति, अनीता यादव, सुंदरवती, शशि समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।
Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़