राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

अंकिता को न्याय के लिए कांग्रेस का हल्ला बोल, भारी हंगामा, पुलिस से हुई भी नोक झोंक

 रुद्रपुर। अंकिता भंडारी प्रकरण में वीआईपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई और सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट कूच किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस से नोक झोंक हुई। भारी विरोध के साथ कांग्रेसियों ने पुलिस से भिड़ते हुए बैरिकेटिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर जोरदार नारेबाजी की। उधर गदरपुर तहसील के बाहर कांग्रेसियों नें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की। अंकिता भंडारी मामले को लेकर प्रदेश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के क्रम में शनिवार को भारी संख्या में कांग्रेसी पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकजराज बेहड़ के नेतृत्व में जुलूस प्रदर्शन के साथ कलेक्ट्रेट कूच के लिए रवाना हुए। कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई थी। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया जिससे कांग्रेसी भड़क गये। मौके पर भारी हंगामा हुआ कांग्रेसी कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गये। इस दौरान पुलिस से जमकर नौंक झोंक हुई। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के बीच बैरिकेटिंग तोड़ दिये और कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी प्रकरण में शामिल वीआईपी का खुलासा कर कार्रवाई और सीबीआई जांच की पुरजोर मांग उठाई। प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अंकिता हत्याकाण्ड के दोषी प्रभावशाली नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन में सौरभ बेहड़, संजय जुनेजा, इंद्रजीत सिंह, ममता रानी, किन्नु शुक्ला, मोहन खेड़ा, परवेश कुरैशी, राजेंद्र मिश्रा, कमल चुघ, अरशद खान, मोनिका डाली, प्रेमा भट्टð, जस्सी देओल, सुनीता कश्यप, रेखा यादव, पूर्व सभासद कलावती , पूर्व सभासद ओम प्रकाश , हरीश इंमंतं, रविंद्र गुप्ता, गुलशन सिंह, परिमल राय, हरीश पनेरू, हरभजन सिंह, सुभाष बेहर, सिद्धार्थ भुसरी, वीरेंद्र सिंह, सुमितर भुल्लर, विश्वजीत, जावेद अख्तर, धीरज सिंह, महेंद्र शर्मा जितेश शर्मा, हिमांशु आर्य, वंश कुमार, नरेंद्र गुप्ता, बादशाह खान सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल थे।




Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़