राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

सिख विरोधी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी मांगे हरक सिंहः डा. चंदौला

रूद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. के.सी. चंदौला ने सिख समाज के प्रति पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बयान को अत्यंत निंदनीय और आहत करने वाला बताते हुए उनकी सार्वजनिक माफी की मांग की है। मीडिया को जारी बयान में डॉ. चंदौला ने कहा कि यह टिप्पणी सिख समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और यह दर्शाती है कि कांग्रेस नेतृत्व सिख समाज के प्रति किस प्रकार की संकीर्ण सोच रखता है। हरक सिंह रावत का बयान पूरे सिख समाज का सीधा अपमान है।

डॉ. चंदौला ने कहा कि 1984 की घटनाओं को देश आज भी पीड़ा और दर्द के साथ याद करता है, और ऐसे संवेदनशील इतिहास के बावजूद कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियाँ सिख समाज के प्रति नकारात्मक मानसिकता को उजागर करती हैं। जिस कौम का इतिहास बलिदान, बहादुरी और सेवा से भरा हुआ है, उसके बारे में अपमानजनक भाषा का प्रयोग किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बयान किसी एक व्यक्ति का मत नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की दूषित मानसिकता का प्रतीक प्रतीत होता है।

डॉ. चंदौला ने कांग्रेस से मांग की कि वह हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित करे। उनका कहना है कि कांग्रेस नेताओं के वक्तव्यों में वही सोच झलकती है, जो लंबे समय से उनके चरित्र और विचारधारा का हिस्सा रही है। डॉ. चंदौला ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के डीएनए में लंबे समय से सिख विरोधी सोच रही है और सिख समाज का अपमान उनके लिए कोई नई बात नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करते हैं और कांग्रेस नेतृत्व को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़