राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

भाजपा नेता के भाई के घर चोरी, बंदूक, 40 कारतूस व लाखों के जेवर किये पार

 


(G-वार्ता)

रुद्रपुर। जिले में एक बार फिर चोरों ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। गदरपुर में पार्षद के घर पर लाखों की चोरी को अंजाम देने के बाद अब चोरों ने वरिष्ठ भाजपा नेता चुघ के छोटे भाई के घर पर धावा बोल कर एक बदूक व लाखों के जेवर चुरा लिए है। जिसकी खबर मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगलना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सरस्वती इन्कलेव भूरारानी के रहने वाले मनीष चुघ अपने बडे़ भाई भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के साथ मिलकर प्रापर्टी का काम करता है। बताया जा रहा है कि 11अगस्त को वह परिवार के साथ विदेश गए थे कि मौका देखकर चोरों ने खिडकी तोड़कर अलमारी में रखी दोनाली बंदूक,40कारतूस और लाखों के जेवर पार कर लिया। सूचना मिलते ही परिवार और पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस ने चोरों की तालाश शुरू कर दी है।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़