(G-वार्ता)
किच्छा। ऊधमसिंह नगर जिले की किच्छा पुलिस का अनोखा खुलासा देखने को मिला है, जिसमें पुलिस की बजाय अपराधी खुद ही वारदात की जानकारी दे रहे हैं और पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। मामला किच्छा में हुई कांग्रेसी नेता गुलशन सिंधी से मारपीट का है। जिसमें किच्छा पुलिस के जरिये हो रहे खुलासे में पुलिस की बजाय अपराधी पूरी वारदात की जानकारी दे रहे हैं।
बताते चलें पुलिस का ही मानना है कि अपराधियों की बाईट नहीं चलाई जा सकती लेकिन किच्छा में हुए खुलासे में अपराधियों की जुबानी वारदात से पर्दा उठाना पुलिस की दोहरी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं।
अजब-गजब पुलिस की जगह अपराधी कर रहे वारदात का खुलासा
byAman Singh
0