राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम पर पथराव:JCB पर ईंट मार शीशा तोड़ा, आक्रोशित भीड़ देख वापस भागे अधिकारी

हल्द्वानी। मुखानी चौराहे से क्रियाशाला रोड के बीच अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान शनिवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब कब्जाधारक पक्ष के लोगों ने नगर निगम की जेसीबी मशीन पर पथराव कर दिया। इस हमले में जेसीबी का अगला शीशा पूरी तरह टूट गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन ने तुरंत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी भारी संख्या में मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सिंचाई विभाग की खाली पड़ी भूमि पर प्रस्तावित हाइटेक शौचालय निर्माण के लिए की जा रही थी। शहर में स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस भूमि पर आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण प्रस्तावित है। टीम के मौके पर पहुंचते ही कब्जाधारक पक्ष ने विरोध करना शुरू किया। प्रारंभ में विवाद और बहसबाजी हुई, लेकिन देखते ही देखते माहौल गरमाता चला गया और भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान जेसीबी मशीन को निशाना बनाया गया और पत्थर लगने से जेसीबी का शीशा चटक कर टूट गया। जेसीबी में मौजूद चालक और कर्मचारी किसी तरह सुरक्षित रहे। इस घटना के बाद कर्मचारी और मजदूर इधर-उधर भागने लगे, जिससे अफरा-तफरी फैल गई। यह मामला हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के हीरानगर वार्ड संख्या 17 का है। संबंधित भूमि सिंचाई विभाग की है और निजी कब्जा अवैध है। बावजूद इसके कुछ लोगों ने अस्थायी और अर्द्ध-पक्के ढांचे बना रखे थे, जिन्हें अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया गया था। पथराव की सूचना मिलते ही कोतवाली हल्द्वानी और मुखानी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। प्रारंभिक हालात और सुरक्षा कारणों के चलते प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल रोक दी। अधिकारियों ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के बिना कार्रवाई जारी रखना जोिखम भरा हो सकता है। नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी टीम पर पथराव, सरकारी कार्य में बाधा डालना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है। इस संबंध में वीडियो फुटेज और फोटो इकट्टòा किए जा रहे हैं और मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हाइटेक शौचालय निर्माण कार्य को नियमानुसार पूरा कराया जाएगा। पर्याप्त पुलिस सुरक्षा के बाद दोबारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा, ताकि सार्वजनिक सुविधा हेतु स्वीकृत परियोजना में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़