राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस किकबॉक्सिंग लीग़ का आयोजन, खिलाड़ियों ने दमखम दिखा जीते पदक

ऋषिकेश। गत 14 दिसंबर को ऋषिकेश के डी एस बी इंटरनेशनल स्कूल में अस्मिता खेलो इंडिया वूमेंस किकबॉक्सिंग लीग़ का आयोजन  स्पोर्ट्स ऑथोरिटी एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के सौजन्य से किया गया,  जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया, जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से 400+ बालिकाओं ने भाग लिया वही किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर की 13 सदस्य टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, इस प्रतियोगिता मैं हर्षिता बोरा ने स्वर्ण पदक, पावनी ने स्वर्ण पदक, वर्षा खोलिया ने स्वर्ण पदक, मोहिनी बैरागी ने रजत पदक, अमृता राय ने रजत पदक,  दयावंती रनी कांस्य पदक, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी 22 से 25 जनवरी को जम्मू एंड कश्मीर में खेलो इंडिया वूमेंस नॉर्थ जोनल किकबॉक्सिंग लीग में भाग लेंगे वही हितिका नेगी, ऋद्धि खाती, कशिश सलमानी, मोनिका सरकार, पल्लवी सरकार का प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया, इस प्रतियोगिता मैं टीम  कोच शांति आनंद को नियुक्त किया गया पूरी टीम ने शांति आनंद के नेतृत्व मैं बेहतरीन प्रदर्शन किया, वही जिला सचिव एवं राष्ट्रीय रेफरी कृष्ण कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत सरकार के खेलो इंडिया स्कीम के तहत आयोजित की गई थी, जिसमें बालिकाओं के खेलो के प्रति जागरूक किया जा सके और बालिकाओं को आत्मा निर्भय बनाया जा सके, जो खिलाड़ी स्वर्ण जाते हैं वो आगामी जोनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता मैं भाग लेंगे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़