राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

बंगाली समाज के खिलाफ टिप्पणी पर आक्रोश,दो दिन में खुलासा न होने पर आन्दोलन की चेतावनी

गूलरभोज। बंगाली समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समाज के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। बंगाली समाज ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि दो दिन के भीतर मामले का खुलासा नही हुआ तो बंगाली समाज सड़को पर उतरने के लिये बाध्य होगा।  शुक्रवार को समाजजनों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार से मिला और ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ऐसी टिप्पणियाँ समाज  में माहौल बिगाड़ने और भाईचारे को ठेस पहुँचाने का काम करती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर फर्जी आईडी का खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, ममता हालदार, किशोर कुमार, नगर अध्यक्ष किशोर सावंत, लखविंदर सिंह लक्खा, सुमित बैरागी, गोपाल मेहता, नितई मंडल, विक्की,राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़