राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़

जगतपुरा में देर रात्रि दबंगों का तांडव,कार-बाइक व कैमरे तोड़े

रुद्रपुर। गत रात्रि ट्राजिट कैम्प थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला जगतपुरा में बच्चों के मध्य हुए विवाद के पश्चात अनेक दबगों ने एक घर पर जमकर पथराव करते हुए काफी देर तक तांडव मचाया उन्होने भवन पर लगे कई सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। वही गली में खड़ी कार व मोटर साईकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।पथराव के दौरान गली में जो भी व्यक्ति आता दिखाई दिया दबंगों ने उस पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौहल्ले में शोर-शराबा होने पर हमलावर दबंग धमकियां देते हुए वहा से भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होने पीड़ित परिवार व मौहल्ले वासियों से आवश्यक जानकारी ली। बताया जाता है कि गत दिवस मौहल्ला जगतपुरा में बच्चों के मध्य किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर एक परिवार के लोग दूसरे के घर घटना को लेकर शिकायत करने गये थे। रात्रि करीब ग्यारह बजे एक परिवार के कई दबंग हाथों में पत्थर लिए दूसरे परिवार के घर के आगे आ धमके और उन्होंने भवन पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान दबंगों ने भवन में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही गली में खड़ी कार संख्या यूके 18 जी 0069 और मोटर साइकिल संख्या यूके 06 बीजी 6830 को भी काफी नुकसान पहुचाया। पथराव के दौरान गली में जो भी व्यक्ति आता दिखाई दिया दबंगों ने उस पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मौहल्ले में शोर-शराबा होने पर हमलावर दबंग धमकियां देते हुए वहा से भाग गये। पथराव के दौरान गली में अफरातफरी का माहोल बना रहा। दबंगों के वहां से जाते ही लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की विस्तार से जानकारी ली। पथराव के दौरान घायल लोगों का चिकित्सालय मे ंउपचार कराया गया। पुलिस को घटना की तहरीर दे दी गयी है। पुलिस का कहना है कि गली में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर पथराव करने वालो की पहचान कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Aman Singh

journalism

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
राष्ट्रीय नजरिया न्यूज़