गदरपुर। वार्ड नंबर-5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा पर अभद्रता के आरोप लगाते हुए मंगलवार को वार्डवासी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। वार्डवासियों ने पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार मिंटू से शिकायत करते हुए सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में वार्ड नंबर-5 में नहर के पास बने पार्क की सफाई को लेकर एक पत्रकार ने अपने पेज पर खबर प्रकाशित की थी। आरोप है कि इससे नाराज सभासद परमजीत सिंह पम्मा मौके पर पहुंचे और पत्रकार समेत वार्डवासियों के साथ अभद्रता की। इस घटना को लेकर पत्रकारों ने भी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्डवासी मंगलवार को नगर पालिका पहुंचे और सभासद पर गाली-गलौज का आरोप लगाया। एक युवक ने दावा किया कि सभासद द्वारा दी गई गंदी गालियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है। देखते ही देखते नगर पालिका परिसर में हंगामा बढ़ गया और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वार्ड नंबर-5 के लोगों ने थाना गदरपुर में तहरीर देकर सभासद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पालिका अध्यक्ष मिंटू गुंबर ने कहा कि पूरा शहर हमारा है और यहां का माहौल खराब नहीं होना चाहिए। नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर-5 में भी विकास कार्य किए जा रहे हैं और पालिका सभी को समान दृष्टि से सम्मान देती है।
